स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 08 Sep 2021 07:34 AM IST
एफसी गोवा ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में आर्मी ग्रीन को 2-0 से पराजित किया। साल्टलेक स्टेडियम में खेले गए मैच में गोवा के लिए अल्बर्टो नौगेरा रिपोल (35वें मिनट) और देवेंद्र धाकू मुरगावकर (59वें मिनट) में गोल किए।
आर्मी ग्रीन की टीम को भी गोल करने के मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। खेल के 15वें मिनट में विकास जांजे ने क्रास लगाया और गोवा के गोलकीपर नवीन कुमार उन्हें रोकने की स्थिति में नहीं थे लेकिन गेंद खंबे से टकरा गई। दूसरी तरफ गोवा की टीम ने जब भी मौका मिला उसे भुनाया।
गोवा ने 35वें मिनट में बढ़त बनाई जब मकान विंकल चोटे के पास पर अल्बर्टो नौगेरा ने गोल किया। स्पेन के खिलाड़ी को सेना के गोलकीपर को छकाने में कोई परेशानी नहीं हुई। देवेंद्र को 59वें मिनट में रोमेरिया जेसुराज ने बॉक्स के अंदर गेंद थमाई जिस पर उन्होंने बड़ी खूबसूरती से गोल किया।
विस्तार
एफसी गोवा ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में आर्मी ग्रीन को 2-0 से पराजित किया। साल्टलेक स्टेडियम में खेले गए मैच में गोवा के लिए अल्बर्टो नौगेरा रिपोल (35वें मिनट) और देवेंद्र धाकू मुरगावकर (59वें मिनट) में गोल किए।
आर्मी ग्रीन की टीम को भी गोल करने के मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। खेल के 15वें मिनट में विकास जांजे ने क्रास लगाया और गोवा के गोलकीपर नवीन कुमार उन्हें रोकने की स्थिति में नहीं थे लेकिन गेंद खंबे से टकरा गई। दूसरी तरफ गोवा की टीम ने जब भी मौका मिला उसे भुनाया।
गोवा ने 35वें मिनट में बढ़त बनाई जब मकान विंकल चोटे के पास पर अल्बर्टो नौगेरा ने गोल किया। स्पेन के खिलाड़ी को सेना के गोलकीपर को छकाने में कोई परेशानी नहीं हुई। देवेंद्र को 59वें मिनट में रोमेरिया जेसुराज ने बॉक्स के अंदर गेंद थमाई जिस पर उन्होंने बड़ी खूबसूरती से गोल किया।