इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को गत चैंपियन किदांबी श्रीकांत को पहले दौर से ही शानदार फॉर्म में चल रहे जापानी खिलाड़ी केंतो मोमोता को हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। मोमोता ने श्रीकांत को 12-21, 21-14, 21-15 से हराया। इसके साथ ही जापानी अपोनेंट के खिलाफ किदांबी की यह चौथी हार है।
बता दें कि इससे पहले 22 वर्षीय मोमोता ने श्रीकांत को शिकस्त देकर मलयेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी जहां वह उपविजेता रहे थे। सात महीने के प्रतिबंध के बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले मोमोता के 21 मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को रविवार को मलयेशिया के ली चोंग वेई ने रोका था।
इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को गत चैंपियन किदांबी श्रीकांत को पहले दौर से ही शानदार फॉर्म में चल रहे जापानी खिलाड़ी केंतो मोमोता को हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। मोमोता ने श्रीकांत को 12-21, 21-14, 21-15 से हराया। इसके साथ ही जापानी अपोनेंट के खिलाफ किदांबी की यह चौथी हार है।
बता दें कि इससे पहले 22 वर्षीय मोमोता ने श्रीकांत को शिकस्त देकर मलयेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी जहां वह उपविजेता रहे थे। सात महीने के प्रतिबंध के बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले मोमोता के 21 मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को रविवार को मलयेशिया के ली चोंग वेई ने रोका था।