अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। सरकारी राजिंदरा अस्पताल में एक मरीज के साथ आए लोगों की ओर से एक महिला डाक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने व एक पुरुष डाक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, लड़ाई-झगड़े व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
डा. राव वरिंदर सिंह की ओर से पुलिस को दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक तड़के सवा दो बजे वह अस्पताल में ड्यूटी पर थे। इसी बीच एक महिला डाक्टर का फोन आया कि आठ लोग उनके साथ दुर्व्यवहार व लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। जिस पर डा. राव वरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने इन लोगों को रोकने की कोशिश की। जिस पर आरोपियों ने डा. राव वरिंदर के साथ भी मारपीट की और ड्यूटी में बाधा डाली। दरअसल आठ लोग कुछ समय पहले बिशु कागड़ा नाम के मरीज को साथ लेकर वार्ड में आए थे। मौके पर मौजूद डाक्टर उस समय किसी अन्य मरीज को देख रहे थे। आरोपियों ने कहा कि पहले उनके मरीज को देखा जाए।