फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन ओवर में मात्र 13 रन देकर ली एक विकेट
कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने माता-पिता को मिलकर दी विशेष बधाई
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट की विजेता भारतीय लड़कियों की अंडर-19 क्रिकेट टीम में पटियाला की खिलाड़ी मन्नत कश्यप भी शामिल रहीं, जिन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मन्नत ने गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल 13 रन देकर एक विकेट हासिल की। पटियाला की बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर उनके माता-पिता को खासतौर से पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बधाई दी।
बैंस ने इस मौके पर कहा कि मन्नत कश्यप की प्राप्ति ने जहां उनके माता-पिता का सिर ऊंचा किया है, वहीं पटियाला समेत पंजाब व पूरे देश के लिए मान वाली बात है।
पिता संजीव कश्यप को बैंस ने कहा कि उनकी सरकार नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पंजाब सरकार की ओर से मन्नत कश्यप को भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वह क्रिकेट के क्षेत्र में और बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकें। गौरतलब है कि मन्नत कश्यप पटियाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू पावर हाउस काॅलोनी की 12वीं क्लास की छात्रा हैं।
मन्नत के पिता ने बताया कि 9 साल की आयु से ही मन्नत ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। लड़कियों के लिए क्रिकेट में पहले कोच काफी कम मिलते थे, इसलिए उन्होंने अपनी लड़की को लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने दिया। गौरतलब है कि मन्नत की बहन नुपूर कश्यप भी क्रिकेटर हैं और वह पंजाब की अगुवाई कर चुकी हैं। उन्हें देखकर ही मन्नत के मन में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी पैदा हुई और उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया। मन्नत खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की फैन बताती हैं। वह कहती हैं कि वह हरमनप्रीत कौर के खेल को बहुत बारीकी से देखकर सीखने की कोशिश करती हैं।