बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बनने वाली इमारतों पर निगम की कार्रवाई जारी
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बनाई जाने वाली इमारतों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल के आदेशों पर बिल्डिंग शाखा की ओर से मंगलवार को 4 व्यवसायिक इमारतों को सील किया गया, जबकि एक अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को सफाबादी गेट के पास दो, सूलर रोड पर एक, सन्नौरी अड्डा मेंं एक दुकान को सील किया गया। देवीगढ़ रोड पर एक अवैध व्यवसायिक निर्माण तोड़ने की कार्रवाई भी की गई।
शहर में बिल्डिंग नियमों के विपरीत बनाई जा रही इमारतों पर सख्ती दिखा रहे निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी इमारत जो नियमों के विपरीत बनाई जाएगी, उस पर निगम की बिल्डिंग शाखा कार्रवाई अवश्य करेगी। उन्होंने कहा कि तय नियमों की अनदेखी कर किसी भी तरह का निर्माण न किया जाए, क्योंकि इससे वित्तीय हानि होना तय होगा। निगम कमिश्नर ने कहा कि जो लोग निगम की बिल्डिंग शाखा की आंखों में धूल झोंक कर छुट्टी वाले दिन निर्माण कार्य करते हैं, उन पर निगम की पैनी नजर रहेगी और उन पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। तय नियमानुसार निगम की बिल्डिंग शाखा के पास पहुंचकर नक्शे के लिए आवेदन किया जाए। तय फीस जमा करवाने के बाद निगम जल्द से जल्द संबंधित नक्शे को बिना अतिरिक्त देरी के पास करेगा।