10 अप्रैल 20215 mins 12 secs
9 अप्रैल 20215 mins 1 secs
आइए नजर डालते हैं आज की मुख्य हेडलाइन पर...
मेरठ में 18 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
मेरठ में कोरोना के प्रकोप के चलते मेरठ में भी रात्रि में कर्फ्यू की घोषणा होते पुलिस अलर्ट हो गई। जनपद में 42 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। हालांकि जिले की सीमाएं रात में खुली रहेंगी, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति को परेशानी न हो। शुक्रवार रात से पूरी सख्ती के साथ नाइट कर्फ्यू का पालन किया जाएगा।
निगम बोर्ड बैठक में बजट पास, बढ़ा नामांतरण शुल्क निरस्त
मेरठ में नगर निगम बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के मूल बजट (670 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये) को पास करने के साथ पूर्व में बढ़ाए गए संपत्ति नामांतरण शुल्क को निरस्त कर दिया। बाद में पेश संशोधित नामांतरण शुल्क प्रस्ताव का महापौर खेमे के पार्षदों ने समर्थन किया लेकिन भाजपाइयों ने विरोध जताया। अब इस प्रस्ताव पर अगली बोर्ड बैठक में विचार होगा। इस बीच शहरवासियों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए 50 लाख रुपये का बजट आम राय से पास कर दिया गया।
हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारी
मेरठ में जागृति विहार एक्सटेंशन के पास मेडिकल पुलिस की हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अमित मरिंडा के पैर में गोली मार दी। इसकी जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंची और घायल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शास्त्री नगर सेक्टर-9 में शातिर अपराधी अमित मरिंडा अपने परिवार के साथ रह रहा था। अमित पर कई थानों में लूट, डकैती, रंगदारी, दुष्कर्म सहित 15 से ज्यादा केस पंजीकृत हैं।
नौ तक विवि में जमा करें परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट
सीसीएसयू के कॉलेजों में 10 अप्रैल से होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे जा चुके फार्म का प्रिंट आउट कॉलेज से सत्यापित कराकर कैंपस में नौ अप्रैल (शुक्रवार) तक जमा कर सकते हैं।
जिन छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन फार्म नहीं भरा जा सका है, वे लेट फीस 25 मार्च से रोजाना 250 रुपये प्रति दिन का शुल्क जमा कर फॉर्म भर सकते हैं। विवि ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। एडमिट कार्ड भी डाउनलोड हो रहे हैं। 213 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए सामग्री नोडल केंद्रों पर पहुंचा दी गई है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीसीटीवी का लिंक देने को कहा गया है।
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं होंगी। मास्क और सैनिटाइजेशन के साथ स्कैनिंग सभी केंद्रों पर आवश्यक हैं। वहीं, प्रशासन की तरफ से भी स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षाएं जारी रहेंगी, कॉलेजों में सारा स्टाफ आता रहेगा।
एसओजी टीम के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
शामली में कस्बा एलम निवासी भाजपा नेता अश्विन की कार पर फायरिंग के मामले में एसपी ने एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एएसपी की जांच में पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दुर्व्यवहार का दोषी माना गया है। एलम निवासी भाजपा नेता अश्विन कुमार ने आरोप लगाया था कि कांधला में मंगलवार रात एसओजी टीम के तीन पुलिसकर्मियों व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार पर फायरिंग की थी। गोली लगने से उनका साथी मनीष घायल हो गया था। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने लाकर अभद्रता और मारपीट की। उन्होंने सीओ पर भी मारपीट एवं पेट्रोल पंप की लूट में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एएसपी ओमप्रकाश सिंह कर रहे हैं। मामले में एसपी ने एसओजी के हेड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार एवं अंशुल कुमार को निलंबित कर दिया है।
शामली की आकांक्षा पुंडीर 12 घंटे ट्रेडमिल पर वॉक करेंगी
शामली में थानाभवन के गांव अंबेहटा याकूबपुर की निवासी व देहरादून की मॉडल आकांक्षा पुंडीर 12 घंटे ट्रेडमिल (दौड़ने की मशीन) पर चलेंगी। वह ऐसा डिप्रेशन में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से करेंगी।
खेतों में अवशेष जलाने पर किसानों पर लगेगा जुर्माना
बागपत में गेहूं की कटाई के दौरान फसलों का अवशेष खेतों में जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाया जाएगा और कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान पर रोक लगा दी जाएगी। कृषि विभाग ने फसल की कटाई के बाद अवशेष जलाने के बजाए प्रबंधन करने की अपील की है।
8 अप्रैल 20214 mins 43 secs
7 अप्रैल 20214 mins 39 secs
मेरठ से आज के मुख्य समाचार-
मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिग्रहित की गई भूमि में घोटाला सामने आया है। बिना अधिग्रहण ही एक किसान परिवार को करीब पौने 4 बीघा जमीन का मुआवजा दे दिया गया। तहसील की टीम ने पैमाइश की तो पूरा खेल सामने आया। मामले में कई अधिकारी फंस सकते हैं। पुरकाजी में बाईपास के लिए 2011 में भूमि अधिग्रहण किया गया था।
मेरठ में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जांच में 108 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से 73 नए केस हैंं। 5 साल के 12 से लेकर 82 साल तक के लोग शामिल हैं।
शहर की वायु गुणवत्ता सुधार वाला प्लान शासन में धूल फांक रहा है। नगर निगम अधिकारी शासन की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शासन की हरी झंडी मिलने के बाद प्लान पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि वायु प्रदूषण के मामले में मेरठ पहले से ही प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 11 शहरों में शामिल है।
रैपिड रेल निर्माण कार्य में बाधा बन रही रिठानी की 40 साल पुरानी पीर मजार को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत की जल्द ही पीर मजार शिफ्ट किया जाएगा। वहीं धर्मस्थल का रखरखाव करने वालों ने अधिकारियों से 1 सप्ताह का समय मांगा है।
नगर निगम चुनाव में भी गठबंधन पूरी तरह सक्रिय है। भाजपा के खिलाफ सपा और बसपा ने वार्ड 59 में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। यहां पर कांग्रेस के अरुण कौशिक को संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि भाजपा ने पूर्व पार्षद किशन कन्हैया के बेटे शुभम रस्तोगी को प्रत्याशी बनाकर सहानुभूति कार्ड खेला है। सरूरपुर में परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद 3 साल से पुलिस सुरक्षा में रह रहे हसनपुर राजापुर गांव के वेतन जाटव ने भी पंचायत चुनाव में ताल ठोक दी है। जिला पंचायत के वार्ड 15 से अपनी पत्नी पूजा को बसपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।
कोरोना संक्रमण के चलते जो सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र छात्राओं को 5 दिन में हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए हैं मीठा की सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगे
वेस्ट यूपी में मौसम फिर से बदला बदला नजर आ रहा है। मंगलवार को तेज हवा के कारण दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है वहीं बिजनौर में हल्की बूंदाबांदी हुई मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एंड सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में बूंदाबांदी के साथ मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं
6 अप्रैल 20215 mins 5 secs
5 अप्रैल 20215 mins 45 secs
4 अप्रैल 20215 mins 17 secs
3 अप्रैल 20214 mins 49 secs
2 अप्रैल 20214 mins 28 secs
आइए नजर डालते हैं आज की मुख्य हेडलाइन पर...
मेरठ: सामूहिक दुष्कर्म से आहत छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस दो आरोपी दबोचे, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेरठ के सरधना कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया गया कि चार युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद किशोरी ने घर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर पहले दिन 100 किमी की रफ्तार से दौड़े 50 हजार से अधिक वाहन
देश की राजधानी दिल्ली पहुंचना मिनटों में पूरा होगा, ये सपने जैसा था। कई साल से इसे साकार करने की कोशिश जारी थी। तीन साल एक महीने तक लगातार चले काम के बाद एक अप्रैल को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे की महत्वाकांक्षी परियोजना की सौगात मिलने के साथ ही सच सामने था।
गुरुवार को वाहन 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़े और मेरठ से दिल्ली तक का सफर 50 मिनट में पूरा हो गया। अनुमान के मुताबिक पहले दिन मेरठ से डासना तक 50 हजार से अधिक वाहन गुजरे।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आवाजाही शुरू होने के बाद अब मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए तीन रास्ते हो गए हैं। अब वाया हापुड़, वाया मोदीनगर के अलावा एक्सप्रेसवे का रास्ते का तीसरा विकल्प बन गया है। इससे मोदीनगर और मुरादनगर में यातायात का दबाव कम होने के साथ-साथ प्रदूषण भी घटेगा। एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट और कश्मीरी गेट बस अड्डा जाने वालों को काफी राहत मिलेगी।
एयरपोर्ट जाने के लिए पहले सराय काले खां के रास्ते जान मेरठ से पांच घंटे लगते थे।अब दो घंटे लगेंगे। इसके अलावा दिल्ली जाने के लिए भी आम लोगों के पास कई वैकल्पिक रास्ते हो गए हैं। इससे सबसे अधिक लाभ उन व्यापारियों को होगा, जो प्राय: दिल्ली जाते हैं और हवाई यात्राएं करते हैं।
सहारनपुर : जाति मालूम होते ही छात्रा को कोचिंग देने से किया इनकार, पिता ने संचालक लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सदर बाजार थाना क्षेत्र में आईटीसी रोड पर मधुबन विहार कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक पर छात्रा के पिता ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि अनुसूचित जाति से होने के कारण छात्रा को कोचिंग सेंटर में पढ़ाने से इनकार कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है, जांच के लिए सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी के पास भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर : दुष्कर्म के आरोपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार, हुक्का-पानी बंद करने का लिया निर्णय
मुजफरनगर में मंसूरपुर थानाक्षेत्र में पंचायत में ससुराल में विवाहिता को एक माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। पंचायत ने आरोपियों का हुक्का-पानी भी बंद करने का फरमान सुनाया। पीड़िता के पिता ने भी आरोपियों के खिलाफ मंसूरपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मुजफ्फरनगर : युवक ही हत्या में पिता-पुत्र को उम्रकैद, मामा ने बेटे संग मिल कर की थी भांजे की हत्या
मुजफ्फरनगर में अदालत ने प्रेम प्रसंग के चलते भांजे बचन सिंह उर्फ बच्ची की घर में ही बलकटी से काट कर हत्या करने वाले नेकीराम और उसके पुत्र चंद्रशेखर करे आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
मंसूरपुर के गांव सोंटा निवासी ओमप्रकाश ने 24 सितंबर 2017 को भोपा थाने में अपने साले भोकरहेड़ी निवासी नेकीराम और उसके बेटे चंद्रशेखर के खिलाफ अपने बेटे बचन सिंह उर्फ बच्ची की हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
मेरठ : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
परीक्षितगढ़ चार दिन पूर्व फार्म हाउस के बाहर से नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सोमवार को खानपुर मार्ग पर स्थित फार्म हाउस के बाहर खड़ी किशोरी बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया था।
आरोप है कि किशोरी को वह नगर के एक कॉलेज के समीप बाग में लेकर गए और दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर नगर के मोहल्ला पूठी दरवाजा निवासी टिंकू पुत्र दीपक, तरुण पुत्र विनोद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
1 अप्रैल 20214 mins 3 secs
आइए नजर डालते हैं आज की मुख्य हेडलाइन पर...
खुशखबर: आज से 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंच जाएंगे आप, बिना टोल के भरें फर्राटा और फिर...
तीन वर्ष एक महीने के इंतजार के बाद मेरठवासियों को आज दिल्ली आने-जाने के लिए एक्सप्रेसवे की सौगात मिल जाएगी। उद्घाटन की औपचारिकताओं के बगैर मेरठ से दिल्ली तक 82 किलोमीटर का सफर आसान होने वाला है। अहम बात यह है कि एक्सप्रेसवे पर टोल दरें तय होने में एक सप्ताह लग सकता है।
बागपत: मां ने अपने दो मासूम बच्चों का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
बागपत के छपरौली कस्बे में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी इसका पता नहीं चल सका है।
मेरठ : हॉस्पिटल में डॉक्टर की नाबालिग दो बेटियों को कंपाउंडर ने बंधक बनाया, मांगी फिरौती
मेरठ के गंगानगर स्थित एक हॉस्पिटल में कंपाउंडर डॉक्टर की दो नाबालिग बेटियों को बंधक बनाकर फिरौती मांग ली। जानकारी लगते गंगानगर पुलिस ने हॉस्पिटल की रात में घेराबंदी कर ली और दोनों बेटियों को सकुशल मुक्त करा दी है। कंपाउंडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जीएसटी : आज से बिल काटते समय वस्तु कोड अनिवार्य, इसलिए लाया गया नया नियम
व्यापारियों और सेवा प्रदाता को अब एक अप्रैल से जीएसटी में बिल काटते समय वस्तु कोड देना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर जीएसटी विभाग जुर्माना वसूलेगा। इस व्यवस्था के बाद फर्जी बिलिंग के मामलों में तेजी से कमी आने की संभावना है। जीएसटी प्रक्रिया में किसी भी वस्तु पर लगने वाले टैक्स की दर पता करने के लिए यह कोड दर्ज किया जाता है।
मेरठ : एक थप्पड़ के बदले में सहपाठी ने ले ली नितिन की जान, महीने भर से काॅलेज में चल रही थी तनातनी
मेरठ जनपद के बहसूमा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक खौफनाक वारदात हो गई। कस्बा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज परिसर के बाहर कक्षा नौ के छात्र को उसके सहपाठी ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद छात्र वहीं नीचे गिर पड़ा। इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेरठ में इंस्पेक्टर की अनोखी पहल, थाने में फरियादियों को बांट रहे गंगाजल, लगाते हैं चंदन का तिलक
मेरठ जनपद के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। नौचंदी थानाध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा ने कोरोना महामारी से लड़ने और अपराध को रोकने के लिए एक अच्छा तरीका निकाला है। इंस्पेक्टर ने होली के दिन शराब वितरित करने पर प्रतिबंध लगाने की बात कहते हुए थाने में पुलिस कर्मियों को गंगाजल की बोतल और चंदन का टीका लगाने के लिए पेस्ट बांटा। अब उन्होंने इसे थाने की दिनचर्या में शामिल कर लिया है।
मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर के हाथ में पिस्टल से लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अजय चौधरी के हाथ में पिस्टल से गोली लग गई। घटना की सूचना पर लालकुर्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।