Land Loan Tips: शायद ही कोई ऐसा हो जो खुद का घर नहीं खरीदना चाहता हो, क्योंकि हर कोई अपनों के साथ अपने घर में रहना चाहता है। भले ही घर छोटा हो, लेकिन अपना हो, इसी इच्छा के साथ लोग घर लेने के लिए पैसे भी जोड़ते हैं। आजकल लोग घर या फ्लैट खरीदने के लिए लोन की भी मदद लेते हैं, जिसमें थोड़ा अमाउंट देकर आपको बचे हुए पैसे का लोन मिल जाता है। ज्यादातर लोग इसी तरीके को अपनाते भी हैं। लेकिन ये तो बात हुई फ्लैट या घर लेने की। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना होता है? और ये किसे मिल सकता है? तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
इन दस्तावेजों की पडती है जरूरत:-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- जमीन के कागजात
- आवेदनकर्ता का लोन के लिए आवेदन पत्र।
कौन देता है लोन?
- अगर आप जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होता है। बैंक आपको लैंड लोन के बारे में जानकारी देते हुए लोन मुहैया कराता है।
जान लीजिए किसे मिल सकता है लोन:-
- जो भारत का नागरिक हो
- जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो
- बैंक में किसी तरह का डिफॉल्टर न हो आदि।
कितना मिल सकता है लोन?
- अगर आप लैंड लोन यानी जमीन पर मिलने वाला लोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि जमीन पर दिया जाने वाला लोन उस संपत्ति के कुल मूल्य के 90 प्रतिशत होता है। जमीन के लिए मिलने वाला लोन बने या बन रहे घर के लिए मिलने वाले लोन राशि से हमेशा कम होता है।