Inter-caste marriage Scheme: देश में अंतर्जातीय विवाह को लेकर जागरुकता बढ़ाने की दिशा में सरकार कई सकारात्मक काम कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम अंतर्जातीय विवाह योजना है। आजादी के 75 साल पूरे हो चुके है। उसके बाद भी देश में सामाजिक भेदभाव है। देश में सामाजिक भेदभाव को कम करने और अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह को करने वाले शादीशुदा लोगों को सरकार 2.50 लाख रुपये देती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट का होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट नहीं है। इस स्थिति में आप अंतर्जातीय योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -