LIC Saral Pension Plan: आज हम आपको एलआईसी की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। एलआईसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी सरल पेंशन प्लान है। इस स्कीम में आप एक बार निवेश करके जीवन भर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम एक नॉन लिंक्ड और व्यक्तिगत तत्काल योजना है। एलआईसी सरल पेंशन योजना में सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह से लाभ दिया जाता है। अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट को ओपन कराते हैं। इस स्थिति में जीवन भर आपको पेंशन का लाभ मिलेगा। वहीं अगर बीच में बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में बेस प्राइस को नॉमिनी को लौटा दिया जाता है। वहीं अगर आप ज्वॉइंट अकाउंट ओपन कराते हैं। ऐसे में पॉलिसीहोल्डर और उसकी पत्नी को पेंशन का लाभ दिया जा सकता है। इसमें दोनों में से किसी एक सदस्य को पेंशन का लाभ दिया जाता है।