Ayushman Bharat Yojana Benefits: देश में आज भी कई लोग गरीबी के कारण अपनी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। देश में गरीब लोगों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के अंतर्गत देशभर में करोड़ों गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोग आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ उठाकर अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। देश भर में बड़े पैमाने पर लोग आयुष्मान भारत स्कीम में आवेदन कर रहे हैं। इस स्कीम का उद्देश्य भारत सरकार ने साल 2018 में की थी। इस स्कीम के जरिए सरकार बीमारी के कारण होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को कम करना है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -