यूं तो माता का प्रमुख वाहन सिंह माना जाता है लेकिन माता के अलग-अलग रुप हैं और उनके अलग-अलग वाहन भी हैं। इसलिए ज्योतिषशास्त्र में माता के आगमन के दिन यानी कलश स्थापन के दिन से यह आकलन लगाया जाता है कि इस वर्ष माता का आगमन किस वाहन से होगा और माता किस वाहन से वापस अपने लोक जाएंगी। माता के अगमन और प्रस्थान के वाहन से आने वाले साल की भविष्यवाणी की जाती है। तो आइये देखें क्या कहती हैं ज्योतिषशास्त्री चन्द्रप्रभा।