{"_id":"5ca3723bbdec22142430784b","slug":"hpssc-recruitment-for-226-post-in-education-department-of-himachal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शिक्षा विभाग में 226 पदों पर भर्ती करेगा कर्मचारी चयन आयोग, ऐसे करें आवेदन","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
शिक्षा विभाग में 226 पदों पर भर्ती करेगा कर्मचारी चयन आयोग, ऐसे करें आवेदन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Tue, 02 Apr 2019 08:21 PM IST
1 of 6
Link Copied
सरकारी नौकरी चाहते हैं तो दो दिन के भीतर आवेदन करना होगा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक समेत विभिन्न श्रेणियों के 226 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नई भर्तियों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 155 पद भरे जाएंगे।
2 of 6
विज्ञापन
आयोग ने इन सभी 16 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार चार अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 120 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
3 of 6
डॉ. जितेंद्र कंवर
- फोटो : अमर उजाला
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आवेदन को दो दिन शेष बचे हैं। लोकमित्र केंद्र पर आवेदन के लिए आयोग ने शुल्क भी निर्धारित है। लोकमित्र केंद्र पर आवेदन रजिस्ट्रेशन के 10 रुपये, एक पोस्ट कोड के तहत आवेदन के लिए 10 रुपये, परीक्षा शुल्क जमा करवाने और प्रिंट लेने के लिए 10 रुपये कुल 30 रुपये शुल्क देना होगा। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड निकालने के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे अधिक शुल्क वसूलने पर काननी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
4 of 6
विज्ञापन
भाषा अध्यापक के पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए हिंदी और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ एमए (हिंदी) और हिंदी में स्नातकोत्तर और शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। मेकेनिक (इलेक्ट्रिकल / प्रिंटिंग) / कॉपी होल्डर / लैब असिस्टेंट (फार्मेसी कॉलेज) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन / यूनिवर्सिटी से बारहवीं या समकक्ष योग्यता जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
विज्ञापन
डिस्पेंसर / फिटर / टेक्निकल असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से साइंस के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष, लैब टेक्नीशियन (फार्मेसी कॉलेज) के लिए राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त फार्मेसी से दो साल का डिप्लोमा, सीनियर साइंटिस्ट (ड्रग्स)- ग्रेजुएट इन मेडिसन या साइंस, हॉस्टल वार्डन- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री, असिस्टेंट वीडियो कैमरामैन- विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास, लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी और सरोलॉजी) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मॉलिक्यूलर बायोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी में बीएससी (मेडिकल) की डिग्री जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।