सरकारी नौकरी चाहते हैं तो दो दिन के भीतर आवेदन करना होगा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक समेत विभिन्न श्रेणियों के 226 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नई भर्तियों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 155 पद भरे जाएंगे।
आयोग ने इन सभी 16 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार चार अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 120 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आवेदन को दो दिन शेष बचे हैं। लोकमित्र केंद्र पर आवेदन के लिए आयोग ने शुल्क भी निर्धारित है। लोकमित्र केंद्र पर आवेदन रजिस्ट्रेशन के 10 रुपये, एक पोस्ट कोड के तहत आवेदन के लिए 10 रुपये, परीक्षा शुल्क जमा करवाने और प्रिंट लेने के लिए 10 रुपये कुल 30 रुपये शुल्क देना होगा। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड निकालने के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे अधिक शुल्क वसूलने पर काननी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
भाषा अध्यापक के पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए हिंदी और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ एमए (हिंदी) और हिंदी में स्नातकोत्तर और शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। मेकेनिक (इलेक्ट्रिकल / प्रिंटिंग) / कॉपी होल्डर / लैब असिस्टेंट (फार्मेसी कॉलेज) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन / यूनिवर्सिटी से बारहवीं या समकक्ष योग्यता जरूरी है।
डिस्पेंसर / फिटर / टेक्निकल असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से साइंस के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष, लैब टेक्नीशियन (फार्मेसी कॉलेज) के लिए राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त फार्मेसी से दो साल का डिप्लोमा, सीनियर साइंटिस्ट (ड्रग्स)- ग्रेजुएट इन मेडिसन या साइंस, हॉस्टल वार्डन- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री, असिस्टेंट वीडियो कैमरामैन- विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास, लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी और सरोलॉजी) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मॉलिक्यूलर बायोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी में बीएससी (मेडिकल) की डिग्री जरूरी है।