राजस्थान के बीकानेर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। दरअसल, यहां रहने वाला एक छात्र कभी चाहत, कभी नैना तो कभी निराली बनकर अपने दोस्त के पिता से चैटिंग करता रहा। इस दौरान दो साल के दौरान पीड़ित से आठ लाख रुपये ठग लिए गए। परेशान होकर पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो हकीकत सामने आ गई।