टीवी पर एक नए कांसेप्ट के साथ रिएलिटी शो आया है, जो इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की किस्मत बदल सकता है। रिएलिटी शो का नाम शार्क टैंक इंडिया है। जिसमें उद्योग और निवेश से जुड़े कुछ जज हैं। शो में आने वाले प्रतिभागी अपने यूनिक बिजनेस आइडिया को जज के सामने रखते हैं। अगर जजों को उनका आईडिया पसंद आता है तो उस बिजनेस प्लान पर निवेश करने को तैयार होते हैं। इस शो में शामिल जज देश के बड़े उद्योगपति हैं। कोई किसी बड़ी कंपनी के मालिक है तो कोई मशहूर ऑनलाइन वेबसाइट के फाउंडर हैं। इन्हीं में शामिल एक नाम अमन गुप्ता का है। अमन गुप्ता की कंपनी के बनाए प्रोडक्ट्स को लगभग कई लोग इस्तेमाल करते होंगे। अमन गुप्ता की कंपनी की वैल्यू अरबों में हैं। चलिए जानते हैं शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता की कुल संपत्ति कितनी है, उनकी कंपनी और अमन गुप्ता सालाना कितना प्रॉफिट कमाते हैं।
अमन गुप्ता कौन हैं
शार्क टैंक इंडिया में शामिल जज अमन गुप्ता भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड- बोट के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं। अमन गुप्ता ने साल 2015 में बोट कंपनी की शुरुआत की थी। यह कंपनी हेडफोन, स्टीरियो, इयरफोन और ट्रैवल चार्जर सहित बहुत से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है।
अमन गुप्ता की नेट वर्थ
बोट लाइफस्टाइल के सीएमओ अमन गुप्ता की कुल संपत्ति 93 मिलियन डॉलर यानी 700 करोड़ रुपये की है। बोट कंपनी के अलावा अमन गुप्ता के शिपकार्ट, बमर और 10 क्लब सहित कई अन्य कंपनियों में भी शेयर और निवेश हैं।
अमन गुप्ता की कमाई
अमन गुप्ता की कंपनी के प्रोडक्ट्स के खरीद लगातार बढ़ रही है। साल 2017 में कंपनी का सेल 27 करोड़ का था जो कि साल 2018 में बढ़कर 108 करोड़ हो गया। साल 2020 में बोट के प्रोडक्ट्स ने 500 करोड़ की सेल की। अमन गुप्ता की कंपनी 1.5 से 2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। बतौर कंपनी के सीएमओ, उनकी सालाना आय 42 करोड़ रुपये है।
अमन गुप्ता की लग्जरी लाइफस्टाइल
भले ही आज अमन गुप्ता एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं लेकिन वह दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। कई कंपनियों में काम किया। उनका दिल्ली में ही आलीशान घर है। परिवार में पत्नी और दो बेटियों के अलावा माता पिता और भाई है। अमन गुप्ता के पास काले रंग की बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार है।