Proposing Tips: I Love You, प्यार के ये तीन जादुई शब्द रिलेशनशिप की उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वैलेंटाइन डे के मौके पर उन से अपने दिल की बात कहने के लिए सिर्फ ये तीन शब्द काफी हैं। वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन इजहार ए मुहब्बत किया जाता है। हालांकि अगर आप पहली बार किसी से प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो हो सकता है कि आपको आई लव यू बोलने में हिचकिचाहट हो या फिर पार्टनर से आई लव यू बोलने में डर लग सकता है। इस वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर से I Love You बोलने में डर रहे हैं तो प्यार के इजहार के ये नए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
I Love You बोलने के टिप्स
1- अपने दोस्त या क्रश से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आई लव यू बोलने के दूसरे तरीके अपना सकते हैं। लोगों को तारीफ सुनना पसंद होता है। पार्टनर की तारीफ करें, उन्हें जीवन का रोमांचक किस्सा सुनाएं और खुद की बातों में उनकी रुचि बढ़ाएं।
2- जो बात जुबान नहीं बोल पाती, वह आंखें बोल देती हैं। इसलिए जिसे पसंद करते हैं उन से आई काॅन्टेक्ट बनाएं। आंखों ही आंखों में प्यार का इजहार करें।
3- पार्टनर को अहसास दिलाएं कि आपके जीवन में उनकी अहमियत खास है। इसके लिए अपने जीवन से जुड़ी छोटी बड़ी बातों पर पार्टनर से सलाह लें। सामने वाला बिना आपके बोले समझ जाएगा कि आप उन्हें प्यार करते हैं।
4- पार्टनर के साथ घूमने के लिए बाहर निकलें, तो उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं। सड़क पार करते समय उनका हाथ थामे, भीड़ भाड़ वाली जगह पर उन पर विशेष ध्यान दें।