भारतीय सिनेमा में हीरोइन को गुंडों से बचाने वाले हीरो हैं, जो कभी विलेन के साथ एक्शन करते तो कभी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आ जाते हैं। पूरी फिल्म उनके ही इर्द गिर्द घूमती है और दर्शक भी उनका ही जिक्र करते हैं लेकिन दर्शकों को हंसाने का काम करने वाले कलाकारों की मेहनत भी कम नहीं होती। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कॉमेडियन एक्टर हैं, जो शायद कभी किसी फिल्म में मुख्य किरदार न पा सकें, लेकिन फिल्मों में उनकी मौजूदगी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है। ऐसे ही एक उम्दा और बेहतरीन एक्टर हैं राजपाल यादव। हास्य अभिनेता के तौर पर राजपाल यादव ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। लोग उनके उनके अभिनय, कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हैं। आज हास्य कलाकार के तौर पर मशहूर राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की थी। लेकिन आज फिल्मों में आज अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को हंसा हंसा कर राजपाल यादव करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं। उनकी प्रति फिल्म कमाई भी कम नहीं है। 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एक गांव में जन्मे राजपाल यादव आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए जानते हैं यूपी के छोटे से गांव से निकले राजपाल यादव की लग्जरी लाइफस्टाइल और कुल संपत्ति के बारे में।