लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Alert: शादियों-उत्सवों में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक-कार्डियक अरेस्ट के मामले, विशेषज्ञ ने बताई इसकी मुख्य वजह

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 06 Dec 2022 03:39 PM IST
Why do people have heart attacks when dancing, know all about its risk factors
1 of 5
बीते शनिवार को लखनऊ में शादी का जश्न, मातम में बदल गया। शादी के एक कार्यक्रम के दौरान अचानक दुल्हन स्टेज पर गिर पड़ी, जहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दुल्हन को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, वह पिछले कुछ दिनों से बीमार भी चल रही थी। हाल के कुछ महीनों में शादियों-पार्टियों के दौरान हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले और इससे मौत का जोखिम काफी तेजी से बढ़ता देखा गया है।

इसी तरह से सोशल मीडिय पर वायरल एक अन्य वीडियो में डांस करते-करते 40 वर्षीय एक व्यक्ति भी अचानक से गिर गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस तरह के जोखिमों को लेकर डॉक्टर्स ने लोगों को अलर्ट किया है। 

हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, पिछले कुछ समय से उत्सवों के दौरान हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से संबंधित जोखिम बढ़े हुए देखे जा रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, इसके लिए कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को भी एक जोखिम कारक मानकर देखा जा रहा है। कोरोना ने हृदय की सेहत को कई स्तर पर गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जिससे इससे संबंधित बीमारियों का जोखिम पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग तो ऐसे हैं जिनको पहले से पता ही नहीं होता है कि उन्हें हृदय की समस्या है। आइए जानते हैं कि इस तरह से बढ़ती समस्याओं के क्या कारण हो सकते हैं और इससे बचाव के लिए क्या किया जाना चाहिए?
Why do people have heart attacks when dancing, know all about its risk factors
2 of 5
विज्ञापन
तेज आवाज का हृदय पर हो रहा है असर

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनवर.एम खान कहते हैं डीजे की तेज आवाज (जिससे हृदय पर दबाव बढ़ता हो) को इस तरह से बढ़ते मामलों के लिए काफी जिम्मेदार पाया जा रहा है। तेज आवाज के कारण सिंपैथिक नर्वस सिस्टम को क्षति पहुंचाती देखी जा रही है, जिससे लोगों में हृदय गति बढ़ने का खतरा हो सकता है। यह स्थिति  हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसे गंभीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण हृदय की सेहत पर नकारात्मक असर देखा जा रहा है, जिससे हृदय की क्षमता कमजोर हो गई है। 
विज्ञापन
Why do people have heart attacks when dancing, know all about its risk factors
3 of 5
कोरोना ने बढ़ा दी है हृदय की समस्याएं

अध्ययनों में पाया गया है कि महामारी ने भी कई स्तर पर हृदय की समस्याओं को बढ़ा दिया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोनावायरस का संक्रमण नसों और धमनियों की आंतरिक सतहों को भी प्रभावित करता है, जिससे रक्त वाहिका में सूजन हो सकती है। यह छोटी वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने के साथ रक्त के थक्कों को बढ़ाने वाली स्थिति भी मानी जाती है, जिसके कारण भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ रहा है। जिन लोगों को संक्रमण रह चुका है, उनमें जोखिम अधिक देखे जा रहे हैं। लॉन्ग कोविड के खतरों में हृदय रोग को मामलों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को अलर्ट करते रहे हैं।
Why do people have heart attacks when dancing, know all about its risk factors
4 of 5
विज्ञापन
हार्ट अटैक की स्थिति में प्रारंभिक देखभाल जरूरी

डॉ अनवर कहते हैं, अगर समय पर रोगी को समुचित देखभाल मिल जाए तो हार्ट अटैक के बाद भी उसकी जान बचाई जा सकती है। सडेन हार्ट अटैक के मामलों में यदि कार्डियो पल्मोनरी रिस्यूसिटेशन (सीपीआर) दे दिया जाए तो ऐसे लोगों की जान बचाई जा सकती है। सीपीआर में दोनों हाथों से रोगी की छाती को दबाने उसे सांस लेने में मदद मिलती है। रोगी की सांस की जांच करें और सीपीआर की मदद से उसे सांस दिलाएं, ऐसा करके जान बचाई जा सकती है। इस बारे में सभी लोगों को जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Why do people have heart attacks when dancing, know all about its risk factors
5 of 5
विज्ञापन
हृदय की सेहत का ख्याल रखना सभी के लिए जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं जिस तरह से तेज से हृदय से संबंधित जानलेवा स्थितियों के मामले बढ़े हैं इससे बचाव के लिए सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिए। यदि आप हाल में संक्रमण का शिकार रह चुके हैं तो एहतियातन डॉक्टर से संपर्क करके हृदय की जांच करा लें। इसके अलावा जोखिमों से बचाव के लिए उत्सवों में तेज आवाज वाले साउंड्स से दूर रहें, इससे हृदय गति बढ़ने का खतरा हो सकता है। स्वस्थ लोगों को भी हृदय की जांच करानी चाहिए साथ ही इसको स्वस्थ रखने वाले उपाय करते रहना बहुत आवश्यक है।  



-------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed