काफी बहस के बाद मोनिका ने आखिरकार घर छोड़कर अपने मां-बाप के घर जाने का फैसला ले लिया। उनके पति इडुआर्डो लगातार मास्क पहनने से इंकार करते रहे हैं। इसलिए मोनिका ने फैसला लिया कि वो अपने सात साल के बेटे के साथ अपने मायके चली जाएंगी। मोनिका ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो के एक करीब के शहर नितेरोई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
मोनिका बीबीसी से कहती हैं, "मुझे अस्थमा है जो मुझे कोरोना के संक्रमण के अधिक जोखिम वाले दायरे में लाता है। लेकिन मेरे पति को लगता था कि मैं नाहक ही बहुत परेशान हो रही हूं। पति का तर्क था कि उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब वो घर से निकलते हैं तब वो किसी बंद जगह पर नहीं जाते हैं। वो यह बात नहीं सोचते थे कि वो मुझे और मेरे बेटे को जोखिम में डाल रहे हैं।"
मोनिका बीबीसी से कहती हैं, "मुझे अस्थमा है जो मुझे कोरोना के संक्रमण के अधिक जोखिम वाले दायरे में लाता है। लेकिन मेरे पति को लगता था कि मैं नाहक ही बहुत परेशान हो रही हूं। पति का तर्क था कि उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब वो घर से निकलते हैं तब वो किसी बंद जगह पर नहीं जाते हैं। वो यह बात नहीं सोचते थे कि वो मुझे और मेरे बेटे को जोखिम में डाल रहे हैं।"