यूनिसेफ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर 'कोविड-19 न्यू मैसेजिंग एंड इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई 4.0)' विषय पर मीडिया ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है। इस मीडिया सहभागिता सत्र में हर साल 24-30 अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले 'विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह' को भी शामिल किया जाएगा। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल और इम्यूनाइजेशन असिस्टेंट कमिशनर वीना धवन भी शामिल होंगी।
मीडिया सहभागिता सत्र 25 अप्रैल 2022 को ललित होटल, नई दिल्ली में दोपहर 1.50 - 3.30 बजे के बीच आयोजित होगा। कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने में वैक्सीनेशन की बड़ी भूमिका रही है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से करोड़ों लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाया गया। इसके अंतर्गत पूरे देश में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैै। भारत में अब तक 85 करोड़ से भी अधिक लोग पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं।
ऐसे में आयोजित हो रहे इस मीडिया ओरिएंटेशन वर्कशॉप का उद्देश्य कोविड 19 टीकाकरण की सफलता को सेलिब्रेट करना है। इस मीडिया ओरिएंटेशन वर्कशॉप का उद्देश्य कोविड-19 के नए मानकों और प्रोटोकॉल से परिचित कराना और मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत बच्चों के टीकाकरण के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक करना है।
इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान वायरस को लेकर कई भ्रामक खबरें सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हुई थीं। वर्कशॉप में इस तरह की भ्रामक और झूठी खबरों को सही जानकारी की मदद से कैसे रोका जा सकता है, इस पर चर्चा की जाएगी।
वर्कशॉप में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह (World Immunization Week) के अंतर्गत आरआई और आईएमआई 4.0 के महत्व को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
विस्तार
यूनिसेफ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर 'कोविड-19 न्यू मैसेजिंग एंड इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई 4.0)' विषय पर मीडिया ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है। इस मीडिया सहभागिता सत्र में हर साल 24-30 अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले 'विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह' को भी शामिल किया जाएगा। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल और इम्यूनाइजेशन असिस्टेंट कमिशनर वीना धवन भी शामिल होंगी।
मीडिया सहभागिता सत्र 25 अप्रैल 2022 को ललित होटल, नई दिल्ली में दोपहर 1.50 - 3.30 बजे के बीच आयोजित होगा। कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने में वैक्सीनेशन की बड़ी भूमिका रही है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से करोड़ों लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाया गया। इसके अंतर्गत पूरे देश में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैै। भारत में अब तक 85 करोड़ से भी अधिक लोग पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं।