Medically reviewed by Dr. Deepak Mahavar
डॉ दीपक माहवर, श्वास रोग विशेषज्ञ
सेंटर पॉइंट हॉस्पिटल, नागपुर
डिग्री- एम.बी.बी.एस, एम.डी, डी.एन.बी
अनुभव- 10 वर्ष
वैक्सीन लगने के बाद भी पिछले दिनों कई लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वैक्सीन लगवाने से बहुत हद तक कोरोना से बच सकते हैं लेकिन यदि आप वैक्सीन का एक डोज लगाकर ही लापरवाह हो जाते हैं या मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बिल्कुल आपको कोरोना हो सकता है। वैक्सीन लगने के बाद यदि आप कोरोना की चपेट में आते हैं तो बिल्कुल संभव है कि यह लक्षण थोड़े अलग हों। कई लोगों ने अपने दिमाग में धारणा बना ली है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण हो ही नहीं सकता जबकि ऐसा कुछ नहीं है वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। कई बार लोग कोरोना के लक्षणों को समझने में बहुत समय लगा रहे हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि आप कोरोना के लक्षणों को सही समय पर पहचान लें और अपना इलाज पूरा कर सकें। अगली स्लाइड्स से जानिए वैक्सीनेशन के बाद कोरोना होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
गले में सूजन भी है लक्षण
चिकित्सक के अनुसार, वैक्सीन लगने के बाद जो लक्षण मरीजों में दिखाई दे रहे हैं वे सामान्य कोरोना के लक्षण की तरह भी हो सकते हैं और उनसे भिन्न भी हो सकते हैं। वैक्सीन लगने के बाद जो लक्षण दिख रहे हैं उनमें गले में सूजन, कान में दर्द, छींक, सांस लेने में दिक्कत आदि शामिल हैं इसलिए इन्हें नजरअंदाज न करें। वैक्सीन लगने के बाद यदि कुछ ऐसा बदलाव शरीर में नजर आ रहा है तो उसके प्रति सचेत हो जाएं।
इन लोगों को हो रहा है दोबारा संक्रमण
वैक्सीन लगने के बाद वैसे तो बहुद हद तक व्यक्ति खुद को सुरक्षित कर लेता है लेकिन जिन लोगों को उसके बाद भी कोरोना संक्रमण हो रहा है, उसमें महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। जिन्हें अस्थमा है या फेफड़ों की कोई समस्या है, वे बहुत जल्दी कोरोना का शिकार बन रहे हैं इसलिए ऐसे लोगों को वैक्सीन लगने के बाद भी बहुत आवश्यक है कि वे पूरा ध्यान रखें। मोटे लोगों को भी सावधान रहना होगा।
बेवजह घर से बाहर न निकलें
संक्रमण किस तरह से आप तक पहुंच जाए और आपके शरीर पर आक्रमण बोल दे, यह आप नहीं जानते हैं इसलिए वैक्सीन लगने के बाद भी आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलें। यदि किसी भी बाहर से आई हुई चीज को छू रहे हैं तो उसे बराबर सैनिटाइज करें। वैक्सीन लगने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत होने में समय लगता है इसलिए लापरवाही न बरतें।
संक्रमण फैलने की संभावनाएं घट जाती हैं
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कोरोना हो भी जाता है तो घबराने के कोई बात नहीं है क्योंकि वैक्सीन से कहीं न कहीं असर तो पड़ेगा। शरीर के भीतर जो वायरस है वह अधिक प्रभावशाली नहीं होगा। यह वायरस आक्रामक होने की बजाय कमजोर होता जाएगा इसलिए परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। घर पर रहकर ही आप आसानी से ठीक हो सकेंगे। बहुत अधिक संक्रमण नहीं फैल सकेगा।
नोट- यह लेख सेंटर पॉइंट हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक माहवर से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है। डॉक्टर दीपक महावर पिछले 10 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी डिग्री एम.बी.बी.एस गवर्नमेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नागपुर से ली है।
अस्वीकरण- अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित अस्वीकरण- बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।