Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021: भारतीय सेना (Indian Army) में अनेक पदों पर भर्तियां हो रही हैं। बता दें कि भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स के तहत पुरुषों व महिलाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 12 नवंबर, 2020 को समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, आज आखिरी मौका है। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर।
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएट्स के लिए ISRO SAC में नौकरियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें नोटिफिकेशन
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 14 अक्तूबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 12 नवंबर, 2020
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें- बस एक ऑनलाइन इंटरव्यू और करें ONGC में सरकारी नौकरी, सैलरी 75,000 तक
- शैक्षणिक योग्यता - इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
- ऐसे करें आवेदन - इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन लिंक बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 से एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा खबर में डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है।
- आवेदन शुल्क - उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।