हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 165 ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक इन पदों में से 10 फीसदी अनुसूचित जाति, 9 फीसदी अनुसूचित जनजाति, 27 फीसदी अन्य पिछड़े वर्ग, 4 फीसदी दिव्यांग, 4.5 फीसदी एक्स सर्विसमैन और 10 प्रतिशत सीटें इडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित की गई हैं। इस नौकरी की अन्य विस्तृत जानकारी जैसे योग्यता, भर्ती विवरण, आवेदन की अंतिम तिथि आदि के लिए अगली स्लाइड देखें।