लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Himachal New CM: इस फॉर्मूले से तय होगा हिमाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री, ऐसी हो सकती है नई कैबिनेट

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sat, 10 Dec 2022 04:14 PM IST
New Chief Minister of Himachal Pradesh will be decided by this formula, the new cabinet may be like this
1 of 6
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस में घमासान जारी है। शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री तय करने की जिम्मेदारी कांग्रेस हाईकमान को सौंप दी गई। सभी विधायकों ने एक पक्ति का प्रस्ताव पास किया। 

अब खबर है कि कांग्रेस हाईकमान ने इस विवाद को खत्म करने का रास्ता निकाल लिया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल से चर्चा करने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी हरी झंडी भी दे दी है। आइए जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में कैसी हो सकती है नई कैबिनेट? 
 
New Chief Minister of Himachal Pradesh will be decided by this formula, the new cabinet may be like this
2 of 6
विज्ञापन
कौन बन सकता है हिमाचल का नया मुख्यमंत्री? 
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम लगभग तय कर लिया है। हालांकि, सुक्खू के अलावा मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा की भी चर्चा हो रही है। प्रतिभा सिंह की जगह उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हाईकमान को कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने विवाद खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ एक उप-मुख्यमंत्री बनाने की भी सलाह दी है। अगर हाईकमान इसपर सहमति दे देता है तो प्रतिभा सिंह की जगह किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जबकि विक्रमादित्य सिंह को उप-मुख्यमंत्री या गृहमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 
 
विज्ञापन
New Chief Minister of Himachal Pradesh will be decided by this formula, the new cabinet may be like this
3 of 6
क्यों प्रतिभा सिंह को सीएम नहीं बनाना चाहती है कांग्रेस?
पार्टी के एक राष्ट्रीय नेता ने बताया कि प्रतिभा सिंह को अगर मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो किसी एक सीट पर फिर से उप-चुनाव कराना पड़ेंगा। इस बार हुए चुनाव में पार्टी ने जीत जरूर हासिल कर ली है, लेकिन ज्यादा मार्जिन से नहीं। ऐसे में प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने के बाद दो उप-चुनाव कराने पड़ेंगे। पहला विधानसभा और दूसरा मंडी लोकसभा का। ये एक तरह का रिस्क होगा। 

कांग्रेस नेता आगे कहते हैं, इस बार विधानसभा चुनाव में शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा क्षेत्रों में पड़ने वाली सीटों पर कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह भी तब जब ये इन तीनों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। वहीं, मंडी लोकसभा जहां से प्रतिभा सिंह खुद सांसद हैं, वहां कांग्रेस को 17 में से 12 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। ये एक बड़ा फैक्टर है। इसलिए तुरंत उप-चुनाव कराना खतरे से खाली नहीं है। 
 
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed