Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Misbehaving cases in flights molesting an air hostess, assaulting a pilot, urinating on a woman
{"_id":"63bbf16cadfd0308f93fc41a","slug":"misbehaving-cases-in-flights-molesting-an-air-hostess-assaulting-a-pilot-urinating-on-a-woman","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Misbehaving: एयर होस्टेस से छेड़खानी, पायलट से मारपीट, महिला पर पेशाब; फ्लाइट्स में बदसलूकी के पांच मामले","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Misbehaving: एयर होस्टेस से छेड़खानी, पायलट से मारपीट, महिला पर पेशाब; फ्लाइट्स में बदसलूकी के पांच मामले
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Mon, 09 Jan 2023 04:20 PM IST
1 of 7
फ्लाइट में बदसलूकी के मामले बढ़े
- फोटो : अमर उजाला
फ्लाइट्स में मारपीट, नोकझोक, शराब पीकर तमाशा करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब विदेशी यात्रियों ने फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी कर दी। दूसरे केस में फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट की बात भी सामने आई है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच मामलों के बारे में...
2 of 7
पकड़े गए दो आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
1. शराबी यात्रियों ने फ्लाइट कैप्टन को पीटा
दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में रविवार आठ जनवरी को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। तीनों शराब के नशे में चूर थे। इस दौरान एयर होस्टेस और आस-पास के लोगों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की तो उनसे भी ये उलझ गए। एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की। पायलट की शिकायत के अनुसार तीनों ने मारपीट भी की। उधर, पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। ये फ्लाइट 6E-6383 रविवार रात 8.55 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार हो गया। आरोपियों के नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। इस मामले में इंडिगो ने कहा है कि दिल्ली से पटना जाने वाली 6E 6383 में हुई घटना के संबंध में अधिकारियों से मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
3 of 7
फ्लाइट में मारपीट करते यात्री।
- फोटो : अमर उजाला
2. बैंकॉक से लौटते हुए युवकों ने सह यात्री को पीटा
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से वापस भारत आते हुए कुछ भारतीय यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। थाई स्माइल एयरवेज की उड़ान के दौरान यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ्लाइट बैंकॉक से भारत आ रही थी। वीडियो 26 दिसंबर 2022 का है। इस मामले पर थाई स्माइल एयरवेज ने अपनी रिपोर्ट में 37C सीट पर बैठे पैसेंजर को आरोपी बताया है। 51 सेकेंड के इस वीडियो में दो लोग आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं। इस बीच एक फ्लाइट अटेंडेंट विवाद को शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक एक युवक ने दूसरे का बाल पकड़ा और फिर उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद थप्पड़ मारने वाले युवक के बाकी साथी भी आ जाते हैं और दूसरे युवक को पीटने लगते हैं। इस मामले को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने कहा है कि उन्होंने मामले का संज्ञान ले लिया है और जिम्मेदार अथॉरिटी से जवाब मांगा है। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, थाई स्माइल एयरवेज ने इस घटना को लेकर इंडियन एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को रिपोर्ट सौंपी है और कहा है कि 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने सुरक्षा नियमों को मानने से इनकार किया था।
4 of 7
गो फर्स्ट एयर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
3. विदेशी यात्रियों ने एयर होस्टेस से छेड़खानी की
पांच जनवरी का एक नया मामला सामने आया है। गो फर्स्ट एयर (Go First Air) की फ्लाइट में कुछ विदेशी यात्रियों ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की। एक विदेशी यात्री ने एयर होस्टेस को अपने पास बैठने को कहा था और एक यात्री ने एयर होस्टेस से अश्लील बातें की थी। ये फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी। एयरलाइन ने इस घटना की पूरी डिटेल्स डीजीसीए (DGCA) से शेयर की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
फ्लाइट अटेंडेंट और यात्री के बीच नोकझोक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
4. फ्लाइट में खाने को लेकर एयर होस्टेस और यात्री के बीच नोकझोक
पिछले दिनों एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, ये मामला इंडिगो (Indigo) फ्लाइट से जुड़ा है। इसमें एक यात्री और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच खाने को लेकर बहस हो रही थी। करीब एक मिनट के इस वीडियो में फ्लाइट अटैंडेंट और यात्री दोनों एक-दूसरे पर चीखते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना पर एयरलाइन ने प्रतिक्रिया दी और कहा था कि उड़ान पर उनके चालक दल के नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि यात्री ने बुरा व्यवहार दिखाया था और फ्लाइट अटेंडेंट में से एक का अपमान किया था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।