लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है। पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के नामों का एलान कर रही है। आज भाजपा ने भी एक लिस्ट जारी कर बिहार के पहले और दूसरे चरण के लिए 42 स्टार प्रचारकों के नामों का एलान कर दिया। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। जानिए कौन-कौन स्टार प्रचारक बिहार में आएंगे नजर।