भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दूसरे बेटे हरीश नड्डा की 25 जनवरी को जयपुर में शादी होगी। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। डॉ. जेपी नड्डा 23 जनवरी की शाम जयपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 26 जनवरी तक वह जयपुर में ही रहेंगे। 25 जनवरी को उनके बेटे हरीश की शादी जयपुर की रिद्धि से होगी। रिद्धि राजस्थान के एक नामी होटल ग्रुप के मालिक रमाकांत शर्मा की बेटी हैं। रिद्धि के दादा उमा शंकर शर्मा भी राजस्थान के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं।
नड्डा के बड़े बेटे की शादी भी राजस्थान में ही हुई है। फरवरी 2020 में जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से हो चुकी है। पुष्कर में गुलाब बाग पैलेस में हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज से ये शादी हुई थी। जेपी नड्डा के पिता पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। नड्डा की सास मध्य प्रदेश से सांसद और कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं। आइए जानते हैं जेपी नड्डा का पूरा परिवार कैसा है? कौन क्या करता है?