करीना कपूर बॉलीवड की स्टाइल क्वीन यूं ही नही हैं। उनके कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज का कलेक्शन कुछ ऐसा होता है कि हर कोई बस उसे देखता ही रह जाए। और फिर करीना कपूर सारे लुक्स को इतना ग्रेसफुली कैरी करती हैं कि फैंस दीवाने हो जाते हैं। फिर वो चाहे उनका एथिनिक लुक हो या फिर कैजुअल लुक। रिस्की आउटफिट्स से लेकर जींस, बैगी शर्ट तक शामिल हैं। वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान उनका स्टाइलिश लेकिन कंफर्ट लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है। प्रेंग्नेंसी के शुरूआती हफ्तों से ही करीना लगातार कफ्तान जैसी कंफर्टेबल ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं उनकी ये कफ्तान सीरीज अभी भी जारी है।