इन दिनों त्योहारों के सीजन के साथ ही अब शादी का सीजन भी शुरू हो चुका है। किसी के घर में शादी होगी, किसी के दोस्त की शादी होगी, तो किसी की खुद की शादी होगी। ऐसे में हर कोई शादी में एक बेहतर और ट्रेंडी लुक पाने के लिए ड्रेसेज चुन रहा है और वो भी खासकर महिलाएं। वो चाहती हैं कि शादी में वो एक परफेक्ट लुक पा सके, जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करते हुए न थके। वैसे तो महिलाओं के पास कई तरह की ट्रेंडी ड्रेस होती हैं, जिन्हें पहनकर वो एक अलग लुक पा सकती हैं। लेकिन महिलाएं साड़ी में सबसे ज्यादा प्यारी और सुंदर लगती हैं। लेकिन कई बार वो इस बात को लेकर उलझन में रहती हैं कि कौन सी साड़ी वो शादी में कैरी करें। अगर आप भी इसी समस्या से गुजर रहे हैं, तो हम आपको कुछ साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एक क्लासी और ट्रेंडी लुक देने में मदद कर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इनके बारे में।
सिल्क साड़ी
- अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको देखकर आपकी तारीफ करें और आपको एक स्टाइलिश लुक मिले, तो फिर आप सिल्क साड़ी शादी-पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप ट्रेंडी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं और साड़ी के कलर आप अपनी पसंद से चुन सकती हैं।
रफल साड़ी
- शादी-पार्टी में पहनने के लिए रफल साड़ी सबसे सही रहती है। आप रफल साड़ी में डार्क या प्लेन कलर चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको ग्लैमरस लुक मिलता है। इसके साथ आप अपनी पसंद का मैचिंग वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
सिक्विन साड़ी
- आप शादी के इस सीजन में सिक्विन साड़ी पहन सकती हैं। इसमें आप लाइट कलर जैसे- पर्पल, ब्लू और व्हाइट कलर की साड़ियां चुन सकती हैं। साथ ही ध्यान रहे कि साड़ी ऐसी लें, जिस पर वर्क काफी हल्का हुआ हो। ये साड़ी शादी और पार्टी दोनों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकती है।
ऑर्गेंजा साड़ी
- ऑर्गेंजा साड़ी का फ्लोरल प्रिंट आपको ट्रेंडी लुक देने में मदद कर सकता है। इसमें आपको आसानी से कई तरह के कलर मिल जाएंगे, जो आपको एक शानदार लुक देंगे। आप इस साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर और हॉल्टर जैसी ब्लाउज चुन सकती हैं।