सर्दियों के मौसम में आमतौर पर त्वचा काफी रूखी हो जाती है। वहीं गर्म पानी और साबुन का साथ मिल ये और भी ज्यादा खिंची-खिंची लगने लगती है। जिसकी वजह से रूखी त्वचा वालों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है। क्योंकि जरूरत से ज्यादा रूखापन पूरे दिन उन्हें परेशान करता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं रूखापन त्वचा पर ना रहे तो केवल मॉइश्चराइजर लगाने से काम नहीं चलेगा। रोजाना नहाने के लिए साबुन की जगह इन चीजों का इस्तेमाल करें। इस समस्या से फौरन निजात मिल जाएगी। तो चलिए जानें किन चीजों से नहाना चाहिए।