भारतीय सिनेमा में हिंदूवादी चरित्रों के उत्थान और फिल्मों में भारतीय संस्कारों के उन्नयन के लिए बने राष्ट्रीय सिने सेवक संघ के मुंबई में धीमे पड़ते असर ने करणी सेना को अपना असर जमाने का मौका दे दिया है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कराने से शुरू हुआ ये सिलसिला अब प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ तक पहुंच रहा है।
हालांकि, प्रकाश झा ने करणी सेना के नोटिस को हवा में उड़ा दिया है और कहा कि दर्शक ही इस तरह की बातों का सही निर्णायक होता है।