बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। इसके निर्माता प्रकाश झा अपनी वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान प्रकाश झा ने पिछले साल आश्रम सीरीज की शूटिंग के दौरान सेट पर बजरंग दल द्वारा एक घंटे तक चले बवाल के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने उन्हें वेब सीरीज में बदलाव करने के लिए खूब बवाल किया था। निर्माता ने कहा कि उन्होंने सेट पर तोड़फोड़ की और उनके ऊपर स्याही भी फेंकी थी। बजदरंग दल का दावा था इस सीरीज में हिंदुओं धर्म का गलत तरीके से चित्रण किया गया है।
प्रकाश झा ने कहा झा जिस ग्रुप ने परिसर में तोड़फोड़ की वह आया और चला गया। टीम ने घटना के बाद उस दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में सभी तरह के लोग हैं, इसलिए मैं इन चीजों को स्वाभाविक मानता हूं। गंगाजल, अपहरण और राजनीति जैसी सामाजिक और राजनीतिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाने वाले निर्माता ने कहा कि उन्होंने उस घटना के बाद भी सीरीज की कहानी में कोई बदलाव के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि उनसे हमारी कोई बात नहीं हुई थी।
प्रकाश झा ने कहा कि जब उनपर हमला हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री, फिल्म निर्माता और कई संघ के लोग उनके समर्थन में आए थे। उन्होंने कहा वह सबके समर्थन के लिए आभारी हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी संघ से मदद के लिए संपर्क करने की जरुरत महसूस नहीं की। उन्होंने कहा 'मुझे खुद पर भरोसा था इसलिए मैं अपना काम करता रहा'।
आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा। इसमें बॉबी देओल बाबा निराला की भूमिका में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज कहीं न कहीं समाज में घट रही सत्य घटनाओं पर आधारित है। इस सीरीज पर साधु-संतों की छवि खराब करने के आरोप लग चुके हैं। साथ ही इस सीरीज को कई बार बैन करने की मांग भी उठ चुकी है।