42वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है। बार्क हर गुरुवार को टीआरपी रेटिंग जारी करता है। इस हफ्ते टॉप पर उस शो का कब्जा है जो पिछले हफ्ते भी टॉप पर था। वहीं बिग बॉस अभी भी दर्शकों को निराश कर रहा है। दर्शक शो में जिस तरह के एंटरनेटमेंट की उम्मीद कर रहे थे इस सीजन में अभी तक वैसा देखने को नहीं मिला है। तो चलिए इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग बताते हैं जो 17 से 23 अक्तूबर के बीच का है।