{"_id":"5e87341a8ebc3e6f9265ef1d","slug":"throwback-incidents-of-mahabharat-shakuni-played-by-actor-gufi-paintal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किस्सा: जब महाभारत के शकुनि को मिली थी धमकी, चिट्ठी में लिखा था- 'तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
किस्सा: जब महाभारत के शकुनि को मिली थी धमकी, चिट्ठी में लिखा था- 'तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Avinash Pal Updated Sat, 04 Apr 2020 10:34 AM IST
लॉकडाउन के बाद दूरदर्शन पर शुरू हुए कार्यक्रमों में रामानंद सागर की रामायण के साथ ही साथ बीआर चोपड़ा की महाभारत को भी काफी प्यार मिल रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स कार्यक्रम देखते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो अपनी यादों को इन कार्यक्रमों के साथ साझा कर रहे हैं। ऐसे में अमर उजाला भी लगातार आपको इन कार्यक्रमों से जुड़े किस्सों के बारे में बता रहा है। आज की स्पेशल रिपोर्ट में हम बात करेंगे महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल की।
2 of 5
गूफी पेंटल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बीआर चोपड़ा की महाभारत में हर किरदार ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। कार्यक्रम में शकुनि का किरदार गूफी पेंटल ने निभाया था। इस किरदार के बारे में गूफी पेंटल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'महाभारत जैसे रोल तो कहते हैं ना कि जिंदगी में एक बार ही मिलते हैं। मैं इस महाकाव्य का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करता हूं। मुझे हर जगह प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिलता है। लोग मुझसे नफरत भी करते हैं और आशीर्वाद भी लेते हैं। मुझे आज भी लोग शकुनि मामा कहते हैं।'
विज्ञापन
3 of 5
गूफी पेंटल
- फोटो : सोशल मीडिया
वैसे काफी कम लोग इस बात को जानते हैं कि गूफी पेंटल ने न सिर्फ महाभारत में शकुनि का किरदार निभाया बल्कि साथ ही साथ शो के लिए कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर की जिम्मेदारी भी निभाई थी। गूफी का मानना था कि महाभारत से पहले टीवी पर रामायण को लोग काफी पसंद करते थे ऐसे में नए धार्मिक कार्यक्रम को जनता के दिलों तक ले जाना आसान नहीं था।
4 of 5
गूफी पेंटल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इंटरव्यू में गूफी ने कहा था, 'महाभारत शुरू होने से पहले रामायण के रूप में बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम आ चुका था। ऐसे में उसके जैसी कामयाबी पाना बेहद मुश्किल माना जा रहा था, लेकिन महाभारत का प्रसारण शुरू होने के एक हफ्ते बाद जो टीआरपी आई उसमें कमाल हो गया। महाभारत ने नए रिकॉर्ड बनाए, उसके बाद तो जैसे कामयाबी और लोकप्रियता का नित नया इतिहास रचा जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
mahabharat
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इसके साथ ही गूफी ने एक मजेदार वाकये का जिक्र करते हुए बताया था, "'आपको पता ही होगा कि शकुनि का मेरा किरदार लंगड़ा कर चलता था। जब महाभारत का प्रसारण चल रहा था तो उस वक्त मुझे रोजाना प्रशंसकों से हजारों चिट्ठियां मिलती थीं। ऐसे ही मुझे एक सज्जन की चिट्ठी मिली जिसमें उन्होंने मुझे धमकी दी थी, चिट्ठी में लिखा था- 'ओए शकुनि! तूने बड़ा खराब काम किया। पांडवों और कौरवों के बीच फूट डाली। जुआ करवाया, द्रौपदी का चीरहरण भी करवाया। यहां तक कि हमारे श्रीकृष्ण भगवान की बात भी नहीं मानी और युद्ध करवा दिया। अगर अगले एपिसोड तक युद्ध बंद नहीं हुआ तो तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा।'"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।