फिल्म इंडस्ट्री हो या टेलीविजन इंडस्ट्री हो, हर जगह बॉडी शेमिंग एक बड़ा मुद्दा है। जिसे लेकर हर अभिनेता या अभिनेत्रियां अपनी अलग-अलग राय रखते हैं। हालांकि ये मुद्दा सिर्फ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री का ही नहीं बल्कि आम व्यक्ति का भी है। अपेन लुक्स को लेकर हर कोई सचेत रहता है। ऐसे में लोगों में खुद को मोटा या पतला कहते हुए इसे ही खूबसूरती का आधार मान लिया है। लेकिन कई सेलेब्स इस बात को नहीं मानते हैं। इसका ही ताजा उदाहरण हैं अभिनेत्री दृष्टि धामी।
दृष्टि धामी टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। दृष्टि को कई टेलीविजन सीरियल्स में देखा जा चुका है। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग पर अपनी राय रखी है। दृष्टि राय ही नहीं रखी बल्कि इसे लेकर लोगों की मानसिकता पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है। दृष्टि का मानना है कि बॉडी शेमिंग जैसी कोई चीज नहीं होता। जब कोई ज्यादा पतला होता है तब भी लोग ट्रोल करते हैं और ज्यादा मोटा होता है तब भी लोग ट्रोल ही करते हैं। ऐसे लोगों को हमें चुप रहने की हिदायत देना चाहिए। चाहे बात लड़के की करें या लड़कों की।
हाल ही में दृष्टि ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बॉडी शेमिंग को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। दृष्टि ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे हमारे समाज के कॉन्सेप्ट से नफरत है। जब आप एक पतली लड़की को देखते हो तो वो ठीक है। लेकिन जब आप एक पतले लड़के को देखते हो तो सभी पूछते हैं इतना पतला कैसे हो गया? दोनों ही एक जैसे इंसान हैं जो अनहेल्दी हैं। तो अब हम क्या करते हैं, इससे पहले कि कोई भी हमें बता सके कि हम कितने पतले हो गए हैं, हम उन्हें चुप रहने के लिए कहें।'
आगे दृष्टि कहती हैं, 'मेरे बहुत से दोस्त पहले नीरज को बताते थे कि वो पतले हो गए हैं, लेकिन मैं बातचीत में ये कहते हुए बाजी मार लेती थी कि ये एक हेल्दी वेट लॉस है।' इतना ही नहीं दृष्टि ने इस इंटरव्यू में अपने डायट को लेकर भी बातचीत की। दृष्टि ने कहा, 'मैं कोई डायट फॉलो नहीं करती हूं। और मैं जानती हूं कि मैं कोशिश करूंगी तो भी ये सिर्फ 2 दिन ही चलना है। मैं घर का खाना खाती हूं और मुझे लगता है ये काफी है।'
गौरतलब है कि दृष्टि धामी टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स जैसे गीत, मधुबाला, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, सिलसिला रंग बदलते रिश्तों का जैसे सीरियल्स में मुख्य किरदार निभाए हैं। वहीं उन्होंने टीवी रिएलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था। हाालंकि इस शो में वो जीत नहीं सकी थीं।