'खतरों के खिलाड़ी' का 10वां सीजन पहले के सीजन से कहीं ज्यादा खतरनाक है। इस बार जो टास्क रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स को दे रहे हैं उन्हें देखकर घर बैठे दर्शकों के भी पसीने छूट रहे हैं। इस वजह से अक्सर शो में कोई न कोई बबाल भी हो रहा है। हाल ही में शो के कंटेेस्टेंट शिविन नारंग ने एक टास्क के दौरान चीटिंग कर बैठे, जिसके बाद रोहित शेट्टी भड़क गए।