'कपिल शर्मा' के नेतृत्व वाला शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' टीवी के लोकप्रिय शोज में से एक है। इसके होस्ट कपिल शर्मा समेता कई कलाकर सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं। भारती सिंह सहित, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर समेत शो की पूरी टीम अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करती है। कपिल के शो में बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स भी अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं और लोगों को उनसे रुबरू होने का मौका मिलता है। कॉमेडी के साथ ही यह शो इस वजह से भी दर्शकों को काफी पसंद है। अब इसका नया सीजन फिर से शुरू होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि इसकी स्टार कास्ट कितनी फीस चार्ज करते हैं।
कपिल शर्मा शो अपने शो को होस्ट तो करते ही हैं, इसके साथ ही वह अलग-अलग किरदारों में भी दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए तकरीबन 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं और यह शो हफ्ते में शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।
लाफ्टर क्वीन कही जाने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह भी कॉमेडी विद कपिल में अपनी कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाती हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक वह इस बार इस शो के बीच बीच में कुछ ही एपिसोड में दिखाई देने वाली हैं। रिपोर्ट की मानें तो भारती सिंह वीकेंड एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
शो में अक्सर कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाने वालीं सुमोना चक्रवर्ती भी शो में लगातार लोगों का मनोरंजन करती नजर आती हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस इस शो के लिए छह से सात लाख रुपये लेती हैं।
चंदन प्रभाकर द कपिल शर्मा में लंबे समय से दिखाई दे रहे हैं, वह इस शो में चंदन चाय वाला के रोल में लोगों को खूब हंसाते हैं। रिपोर्ट हैं कि चंदन प्रभाकर इस शो के एक एपिसोड के लिए तकरीबन सात लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं।