टीवी और फिल्मों के डांस गुरु धर्मेश येलांदे ने अपनी प्रतिभा में एक और कला को शामिल कर लिया है। 'खतरों के खिलाड़ी' के 10वें सीजन में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वालों में धर्मेश का नाम काफी ऊपर है लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी' में रोज डर का सामना करना धर्मेश को रोज आत्महत्या करने जैसा लगता है।