जबरदस्त कद काठी, फिल्मों में एक्टिंग के मास्टर और टेलीविजन इंडस्ट्री में हनुमान के नाम से जाने वाले दारा सिंह (Dara Singh) की 12 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी है। दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 2012 को हुआ था। दारा सिंह ने 60 साल की उम्र में 'रामायण' (Ramayan) में 'हनुमान' के किरदार ने निभाया था। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का यह सीरियल 80 के दशक में सबसे ज्यादा पॉपुलर शो बन गया था। जानिए इस सीरियल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।