बिग बॉस फेम अर्शी खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी की वो भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। अर्शी ने बताया है कि उनके अंदर अभी हल्के लक्षण नजर आ रहे थे जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई और रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है।
अर्शी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'कुछ देर पहले ही मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी से अपनी कोविड 19 की रिपोर्ट्स मिली जो 19 अप्रैल को हुई थी। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल से ही मेरे अंदर हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करा लें। सभी सावधानियां बरतें और सुरक्षित रहें'।
गौरतलब है कि अर्शी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनके एक फैन ने उन्हें अचानक किस किया था। दरअसल अर्शी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया इस दौरान वो काले सूट में नजर आईं थीं। उन्हें देखकर एक फैन ने सेल्फी की मांग की।
अर्शी ने शख्स के साथ सेल्फी खिंचवा ली लेकिन शख्स ने अचानक अर्शी का हाथ पकड़ा और किस कर लिया। फैन की इस हरकत से अर्शी हैरान रह गईं। एक तरफ तो फैन ने बिना अर्शी की इजाजत लिए उन्हें किस कर लिया दूसरा कोरोना के माहौल में जहां लोग अपनों से दूरी बनाने के लिए मजबूर हो गए हैं वहीं शख्स की ऐसी हरकत करना बहुत ही गलत है।
बता दें कि अर्शी दो बार बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। पहली बार वो बिग बॉस 11 में नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने सीजन 14 में चैलेंजर बनकर हिस्सा लिया था। शो में अर्शी ने जबरदस्त गेम खेला था और विकास गुप्ता संग उनकी लड़ाई भी खूब चर्चा में आई थी।