बिग बॉस 13 का हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे-जैसे शो अपने चरम पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे शो में नए-नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं। शो का हर वीकेंड धमाकेदार होता है। सलमान खान तो हर वीकेंड शो में आकर सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते ही हैं। साथ ही साथ शो में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलिब्रिटी आमद जरूर देता है। जो भी आता है अपने साथ ट्विस्ट लेकर ही आता है।
इस वीकेंड शो में आने वाले हैं मशहूर प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया। हिमेश रेशमिया की धमाकेदार एंट्री से घर के सदस्य भी हैरान रह जाएंगे। हिमेश शो में आते ही रश्मि की पोल घर वालों के सामने खोलते नजर आएंगे तो वहीं सिद्धार्थ रश्मि को हिमेश के सामने चोर कहते हुए नजर आएंगे।
दरअसल कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में हिमेश की धमाकेदार एंट्री होती है। वीडियो में दिखाया गया है कि हिमेश अंदर आते ही चाय पीने की इच्छा जाहिर करते हैं। हिमेश माहिरा से कहते हैं कि मुझे चाय पीनी है आप मेरे लिए चाय बना देंगी। माहिरा चाय बनाने जाती हैं लेकिन उन्हें घर में चाय पत्ती नहीं मिलती। इसके बाद हिमेश रश्मि से कहते हैं कि रश्मि आपने जो चाय पत्ती छिपाई थी वो मुझे दे दीजिए, क्योंकि मुझे चाय पीनी है।
ये सुनकर माहिरा शर्मा हैरान होते हुए पूछती हैं कि चाय पत्ती छिपाई गई है। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि को चोर-चोर कहकर बुलाते हैं और कहते हैं कि आदत नहीं जाएगी। बता दें कि इस हफ्ते रश्मि का माहिरा शर्मा के साथ खाने की ड्यूटी को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद रश्मि ने चाय पत्ती छिपा दी थी। हिमेश ने घर आते ही रश्मि की पोल खोल दी।
इस प्रोमो को देखकर तो लगता है कि बिग बॉस के घर में एक बार फिर से चाय पत्ती को लेकर झगड़ा देखने को मिलेगा। हालांकि बिग बॉस हाउस में झगड़ा होना आम बात है। कभी आसिम-सिद्धार्थ का झगड़ा तो कभी शहनाज आरती तो कभी आसिम-पारस का झगड़ा देखने को मिलता ही रहता है। गौरतलब है कि इस वीकेंड सलमान खान रश्मि देसाई, आसिम और सिद्धार्थ की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं।