51 साल के सलमान खान की गिनती आज भी देश के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' के तौर पर होती है। सौकड़ों लड़कियां आज भी उनसे शादी करने को बेताब हैं। ये भी मुमकिन है कि उनकी कुछ दीवानी फैन्स ने करवा चौथ का व्रत भी उनके लिए रखा हो। लेकिन सलमान खान ने जब एक शादीशुदा महिला का व्रत तुड़वाया तो सब चौंक गए। आखिर सलमान की शादी हुई कब!