Movie Review: सोल
लेखक: पीट डॉक्टर, माइक जोन्स, केम्प पॉवर्स
आवाजें: जैमी फॉक्स, टीना फे, क्वेस्टलव, फिलिसिया राशद, डावीड डिग्स, एंजेला बैसेट आदि
निर्देशक: पीट डॉक्टर
निर्माता: डाना मरे
रेटिंग: ****1/2
समय कैसा भी हो, गुजर ही जाता है। साल 2020 भी ऐसा ही है। लेकिन, जाते जाते ये सिनेमा की एक ऐसी सौगात देकर जा रहा है, जिसे आने वाले बरसों में लोग एक क्लासिक एनीमेशन फिल्म के तौर पर याद करेंगे। पिछले साल पिक्सार के एमरीविले स्टूडियो में जब ऑस्कर विजेता निर्देशक पीट डॉक्टर से मुलाकात हुई तो ‘मॉन्सटर्स इंक’, ‘इनसाइड आउट’ और ‘अप’ जैसी जीवन दर्शन समझाने वाली फिल्मों के इस निर्देशक ने ‘सोल’ की प्रेरणा बाप बेटे के संवाद को बताया था। लेकिन, ये फिल्म उससे कहीं आगे की कहानी है। और, पीट इसके लिए भले इजरायल से लेकर अपने देश की धार्मिक गाथाओं में संदर्भ तलाशते रहे हों, लेकिन ये फिल्म खालिस हिंदुस्तानी है।
समय कैसा भी हो, गुजर ही जाता है। साल 2020 भी ऐसा ही है। लेकिन, जाते जाते ये सिनेमा की एक ऐसी सौगात देकर जा रहा है, जिसे आने वाले बरसों में लोग एक क्लासिक एनीमेशन फिल्म के तौर पर याद करेंगे। पिछले साल पिक्सार के एमरीविले स्टूडियो में जब ऑस्कर विजेता निर्देशक पीट डॉक्टर से मुलाकात हुई तो ‘मॉन्सटर्स इंक’, ‘इनसाइड आउट’ और ‘अप’ जैसी जीवन दर्शन समझाने वाली फिल्मों के इस निर्देशक ने ‘सोल’ की प्रेरणा बाप बेटे के संवाद को बताया था। लेकिन, ये फिल्म उससे कहीं आगे की कहानी है। और, पीट इसके लिए भले इजरायल से लेकर अपने देश की धार्मिक गाथाओं में संदर्भ तलाशते रहे हों, लेकिन ये फिल्म खालिस हिंदुस्तानी है।