Movie Review: मुंबई सागा
कलाकार: जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, अंजना सुखानी और इमरान हाशमी आदि
लेखक: संजय गुप्ता, वैभव विशाल
निर्देशक: संजय गुप्ता
निर्माता: भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर
रेटिंग: **
जॉन अब्राहम एक स्मार्ट से डैनियल क्रेग, लियाम नीसन या निकोलस केज जैसे छरहरे, भावुक और चुस्त तदुरुस्त अभिनेता बन सकते हैं। लेकिन, उनको शायद हल्क बनना है। हल्क मार्वेल सीरीज का स्पेशल इफेक्ट्स से पैदा किया गया प्राणी है। हीरो के खून के भीतर होने वाले केमिकल लोचे से बनने वाला सुपरमैन। जॉन अपने आप में मैन ही काफी हैं, क्यों वह परदे पर नथुने फुलाकर, नसें तानकर और मांसपेशियां चौड़ी करके हल्क बनना चाहते हैं, वही जाने। लेकिन, ऐसा करने से उनका बड़ी मुश्किल से बना फैनबैस उनसे छिटकने लगा है। ‘मुंबई सागा’ में उन्हें इसकी बानगी मिलेगी और जल्द ही वह नहीं संभले तो तीसरी ‘सत्यमेव जयते’ शायद ही बने।
कलाकार: जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, अंजना सुखानी और इमरान हाशमी आदि
लेखक: संजय गुप्ता, वैभव विशाल
निर्देशक: संजय गुप्ता
निर्माता: भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर
रेटिंग: **
जॉन अब्राहम एक स्मार्ट से डैनियल क्रेग, लियाम नीसन या निकोलस केज जैसे छरहरे, भावुक और चुस्त तदुरुस्त अभिनेता बन सकते हैं। लेकिन, उनको शायद हल्क बनना है। हल्क मार्वेल सीरीज का स्पेशल इफेक्ट्स से पैदा किया गया प्राणी है। हीरो के खून के भीतर होने वाले केमिकल लोचे से बनने वाला सुपरमैन। जॉन अपने आप में मैन ही काफी हैं, क्यों वह परदे पर नथुने फुलाकर, नसें तानकर और मांसपेशियां चौड़ी करके हल्क बनना चाहते हैं, वही जाने। लेकिन, ऐसा करने से उनका बड़ी मुश्किल से बना फैनबैस उनसे छिटकने लगा है। ‘मुंबई सागा’ में उन्हें इसकी बानगी मिलेगी और जल्द ही वह नहीं संभले तो तीसरी ‘सत्यमेव जयते’ शायद ही बने।