डिजिटल रिव्यू: हेलो चार्ली (टीजर)
कलाकार: आदर जैन, जैकी श्रॉफ, श्लोका पंडित, राजपाल यादव, एलनाज नौरोजी आदि।
लेखक-निर्देशक: पंकज सारस्वत
निर्माता: रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग:*
आने वाले बुधवार को पूरी दुनिया तो नहीं लेकिन भारत, चीन और तमाम यूरोपीय देश परदे पर दो महाजीवों की भिड़ंत देखने वाले हैं। ‘गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग’ के टीजर, ट्रेलर और पोस्टर सब दबादब डिजिटल दुनिया में गोलाबारी जैसे दर्शकों के सामने गिर रहे हैं। इसी के बीच आ गिरा एक सीको पटाखा, ‘हेलो चार्ली’। कहने को ये फैमिली एंटरेटनर फिल्म होगी। बच्चों के लिए बनी फिल्म होगी। लेकिन, फिल्म का टीजर देखकर तो यही लगता है कि ये बनी भी बच्चों जैसे खेल खेल में ही है।
कलाकार: आदर जैन, जैकी श्रॉफ, श्लोका पंडित, राजपाल यादव, एलनाज नौरोजी आदि।
लेखक-निर्देशक: पंकज सारस्वत
निर्माता: रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग:*
आने वाले बुधवार को पूरी दुनिया तो नहीं लेकिन भारत, चीन और तमाम यूरोपीय देश परदे पर दो महाजीवों की भिड़ंत देखने वाले हैं। ‘गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग’ के टीजर, ट्रेलर और पोस्टर सब दबादब डिजिटल दुनिया में गोलाबारी जैसे दर्शकों के सामने गिर रहे हैं। इसी के बीच आ गिरा एक सीको पटाखा, ‘हेलो चार्ली’। कहने को ये फैमिली एंटरेटनर फिल्म होगी। बच्चों के लिए बनी फिल्म होगी। लेकिन, फिल्म का टीजर देखकर तो यही लगता है कि ये बनी भी बच्चों जैसे खेल खेल में ही है।