कलाकार: दिव्येंदु शर्मा, राजेश शर्मा, सैयद जीशान कादरी, अंशुल चौहान और तृष्णा मुखर्जी आदि।
निर्देशक: आशीष आर शुक्ला
ओटीटी: जी5
रेटिंग: **
या तो उत्तर प्रदेश के नेताओं का रुआब कम हो चला है या फिर हिंदी सिनेमा वालों ने ये मान लिया है कि यूपी है ही ऐसा। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को लेकर इन दिनों पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी बना रहे निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने अपनी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में जिस बनारस से दुनिया का परिचय कराया था, वह अब ‘मिर्जापुर’ और ‘बिच्छू का खेल’ जैसी वेब सीरीज में अपने चरम को प्राप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश टूरिज्म दिन भर ट्वीट कर करके दुनिया को उत्तर प्रदेश की खासियतें बताता रहता है और दिल्ली के पास नई फिल्म सिटी बन पाने से पहले ही लगता है हिंदी सिनेमा वाले उत्तर प्रदेश की परंपरा, प्रतिष्ठा और पहचान एक गालियों वाले प्रदेश की बनाकर रख देंगे।