'संजू' फिल्म में 'कमली' का किरदार निभाकर रातों रात मशहूर हुए एक्टर विक्की कौशल ने #MeToo कैंपेन का समर्थन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मायने नहीं रखता कि महिलाएं कितने साल के बाद अपनी आपबीती लोगों के साथ शेयर कर रही हैं। ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। विक्की कौशल के इस बयान के ठीक एक दिन बाद अब उनके पापा पर 2 महिलाओं ने एक साथ गंभीर आरोप लगाए हैं।
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड में नामी चेहरा है। वह कई सारी फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम कर चुके हैं। #MeToo कैंपेन की गाज अब श्याम कौशल पर भी गिरी है और दो महिलाओं ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकीं नमिता प्रकाश और आशी ढींगरा ने लगाया है।
नमिता और आशी ने यह आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लगाए हैं। नमिता प्रकाश ने पोस्ट में लिखा - 'साल 2006 में आउटडोर शूट हो रहा था। श्याम कौशल ने वोडका पीने के लिए मुझे अपने कमरे में बुलाया। जिस तरह से उन्होंने बुलाया था वह बहुत गलत था। मैंने उनसे झूठ कहा कि मैं नहीं पीती। फिर उन्होंने मुझसे कहा पता नहीं आज मैं क्या मिस कर रहा हूं। उन्होंने तुरंत अपना फोन उठाया और मुझे पोर्न एमएमएस वीडियो दिखाने लगे। उन्होंने मुझसे कहा कि यह वीडियो उन्होंने बैंकॉक की स्ट्रीट मार्केट से खरीदे हैं।'
नमिता ने कहा - 'मैंने यह पूरा वाकया अपनी लाइन प्रोड्यूसर को बताया। इसके बाद वह मुझे स्टंट टीम के साथ कभी भी अकेला नहीं छोड़ती थीं।' नमिता प्रकाश 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'अब तक 56' और 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। नमिता के अलावा एक और महिला आशी ढींगरा ने श्याम कौशल पर गंभीर आरोप लगाया है।
आशी ढींगरा ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा - 'फिल्म के सेट पर टेक्निकल टीम को ऐसा लगता है कि शूटिंग पर काम कर रही लड़की उन्हें आसानी से मिल जाएगी। श्याम कौशल सेट पर काफी अच्छे से बात करते थे लेकिन बहुत जल्दी उनका असली चेहरा मेरे सामने आ गया। उन्होंने मुझे अपना फोन नंबर दिया और मुझसे मेरा नंबर मांगा।'