चुनाव प्रचार के दौरान सभी सेलिब्रिटीज ने पूरा दमखम दिखाया। किसी ने भाजपा (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा किसी ने कांग्रेस तो कोई समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरा। खास बात यह थी कि इस बार कई सेलिब्रिटीज पहली बार चुनाव मैदान में आए थे। जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत की हस्ती भी शामिल थीं। इन लोगों की किस्मत तो दांव पर लगी थी लेकिन इन चारों को चुनाव में करारी शिकस्त मिली। जानिए ऐसे कौन से सेलिब्रिटी हैं जो पहली बार चुनाव लड़े और हार गए।