बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नई बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में इस मामले में ड्रग्स का भी एक पहलू जुड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे। इस खुलासे के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में ड्रग्स का एंगल जुड़ने पर सुशांत सिंह राजपूत की भांजी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।