सोनम कपूर अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी करने जा रही हैं । इस पंजाबी रॉयल वेडिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं । हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्में 7 मई को मुंबई में फाइव स्टार होटल से होंगी ।
वहीं वेडिंग सेरेमनी सोनम की आंटी और इंटीरियर डिजाइनर कविता सिंह के बैंडस्टैंड स्थित आलीशान बंगले में पूरी की जाएंगी । शादी की रस्म घर के अंदर बने मंदिर में होगी । पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कविता सिंह का यह बंगला 55 हजार स्क्वायर फीट में बना है ।
इस बंगले का नाम रॉकडेल है और बेहद खूबसूरत है । मुंबई की सबसे महंगी जगहों पर स्थित इस बंगले की कीमत 70 करोड़ रुपए है । इस एरिया में अभी प्रॉपर्टी का रेट 1 लाख रुपए प्रति वर्गफीट है। इस सी फेसिंग बंगले में अलग से पूजा घर बनाया गया है, जहां गणेश की मूर्ती रखी है।
इसके साथ ही इसकी साउथ पोजिशन में एक झरोखा भी है। कपूर खानदान की यह सबसे महंगी शादियों में से एक होगी । संगीत की रिहर्सल अनिल कपूर के जुहू बंगले में चल रही हैं । हाल ही में संदीप खोसला की भतीजी की शादी में सोनम ने 'प्रेम रतन धन पायो' गाने पर डांस किया था ।
सोनम अरबपति बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं। आनंद अपैरल ब्रांड Bhane के मालिक हैं। इसे देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी बताया जाता है और इसका सालाना टर्नओवर 450 मिलियन डॉलर का है।