लॉकडाउन में अगर गौर करें तो बीते दो महीने में बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं। ऐसे में हमने सोचा कि चलिए आपको भी ऐसी ही कुछ पुरानी तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की शादी की तस्वीरें कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर छाई रही थी। तस्वीरों में अमिताभ और जया शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए थे। आगे की स्लाइड में देखिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें।
पिता के सुपरस्टार होने के बावजूद श्वेता बॉलीवुड की ऐसी स्टारकिड हैं जिनकी दिलचस्पी फिल्मों में नहीं रही है। बावजूद इसके श्वेता सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी सक्रिय रहती हैं। श्वेता ने साल 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्य नंदा हैं।
श्वेता बच्चन की इन तस्वीरों को फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने शेयर किया था। अबु जानी और संदीप, जया बच्चन को अपनी बहन मानते हैं। इस नाते वो श्वेता बच्चन के मामा हैं। इस बात का जिक्र अबु जानी ने पोस्ट शेयर करते हुए किया था। पहली तस्वीर श्वेता की मेहंदी के रस्म के दौरान की है जबकि दूसरी तस्वीर संगीत की है।
अबु जानी ने ये भी बताया था कि श्वेता और निखिल के कपड़ों के अलावा पूरी शादी की प्लानिंग उन्होंने ही की थी। संगीत में श्वेता ने सफेद रंग का लहंगा पहना था। वहीं शादी में लाल रंग के लहंगे में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं ।
तस्वीर में श्वेता बच्चन नंदा दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही हैं। श्वेता लाल रंग का लहंगा पहने हुईं हैं। तस्वीर में श्वेता पति निखिल और पिता अमिताभ बच्चन के साथ हैं।